Madhya Pradesh Tourism and Culture minister Usha Thakur has backed Uttarakhand Chief Minister Tirath Singh Rawat over his controversial remarks on women who wear "ripped jeans", saying it was "bad omen in Indian culture" to wear torn clothes.Watch video,
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने लड़कियों के फटी जींस पर अभी हाल में बेतुआ बयान दिया था. जिस पर काफी बयानबाजी हुई. इस मामले पर बहस थमी भी नहीं थी कि बीजेपी की एक और महिला मंत्री ने फटे कपड़े को लेकर विवादित बयान दे दिया है. मध्य प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने सोमवार को एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा है कि फटे कपड़े पहनना अपशकुन होता है. देखें वीडियो
#RippedClothes #UshaThakur #TirathSinghRawat